घाटशिला, जुलाई 27 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिन में हुई लगातार बारिश से स्वर्णरेखा नदी एवं रांगड़ो नाला का जलस्तर फिर से बढ़ने पर पानी खतरे के निशान का ऊपर बह रहा है। स्वर्णरखा नदी किनारे बसे चित्रेस्वर, रांगुनिया,पाचांडो,गुहियापाल, महुलडंगरी, बामडोल आदि जगह में स्वर्णरेखा नदी में पानी आते ही लगभग 15 बीघा खेत पर लगाए गए रूपाई किया हुआ धान डूब कर बर्बाद हो गया है। चित्रेस्वर के किसानों प्रियलाल लेंका,हेमंत घोष, शुभेंदु घोष, बिजय शामल, सामु लेंका, जानू शामल, आनंद घोष,तापस घोष, विशंबर नायक आदि ने लगातार बारिश हो रही है स्वर्णरेखा नदी में पानी बढ़ते ते ही चित्रेस्वर गांव के पास में पानी भर जाने से धान के खेत में पानी लबालब भर गई है जिससे धान की चारा नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है। किसानों के मुताबिक अगर जल्दी ही पान...