अररिया, अक्टूबर 6 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश होने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण बकरा, भलुआ, वरजान, लोहांद्रा, परमान आदि छोटी बड़ी नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। नदी में पानी काफी तीव्र गति से बढ़ रहा। यह वृद्धि रविवार की सुबह आठ बजे से बढ़ना शुरू हुआ। देखते ही देखते चार से पांच फिट वृद्धि दर्ज की गई है। नदियां उफान पर है। नदियां लबालब हो गया है। बकरा नदी के किनारे बसे पीरगंज , ख़ुटहरा, तीरा, पड़रिया आदि गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि और पानी में तेज करेंट रहने से तीरा घाट और पडरिया घाट पर नाव सेवा बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में पेड़ और आकाशीय बिजली गिरने की कोई सूचना नहीं है। ग्राम...