चतरा, सितम्बर 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में पिछले दो दिनों से हो रही रुक-रुककर हल्की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। लगातार हो रही बरसात के कारण जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों की कच्ची सड़कों पर कीचड़ इतना फैल गया है, कि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। बारिश के कारण सोमवार को दिन भर शहर की सड़कें विरान रही। इस बारिश के कारण सबसे अधिक स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहर की सड़कों पर भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। शहर के जतराहीबाग मोड़ के समीप जल जमाव बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...