लखीसराय, नवम्बर 27 -- चानन, निज संवाददाता। पिछले दो दशक से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मजबूत नेतृत्व में बिहार विकास की ओर अग्रसर है। आज बिहार एक बार फिर उंची उड़ान भरने को तैयार हैं, नए उत्साह, नई उर्जा और नए संकल्प के साथ। उक्त बातें सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल ने गोपालपुर में खास बात -चीत के क्रम में कहा। वे बुधवार को गोपालपुर व कुंदर में निजी समारोह में शामिल होने के बाद उक्त बातें कहा। उन्होंने कहा कि चानन के लोगों ने जो प्यार और विश्वास जताया है, उसे मैं ताउम्र भूला नहीं पाउंगा। चुनाव जीतने के बाद पहली बार वे चानन पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह के सहयोग से आने वाले समय में सूर्यगढ़ा के साथ ही चानन को विकास की नई उंचाइयों तक पहुंचाएंगे। हम आपके सेवक बनकर हमेशा आपके साथ रहने...