नई दिल्ली, जनवरी 31 -- संजीता महापात्र इन दिनों चर्चा में हैं। वो अमरावती जिला परिषद की सीईओ हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने बचपन से लेकर, अपनी महत्वाकांक्षा और अपने जीवनसाथी के सहयोग के बारे में बताया। इसके बाद से उनका नाम अचानक खबरों में आ गया है। महाराष्ट्र कैडर की 2019 बैच की आईएएस संजीता ने बताया कि उनका जन्म उड़ीसा के राउरकेला में एक गरीब परिवार में हुआ। वो अपने घर की दूसरी बेटी थीं और इस वजह से उनके जन्म से उनकी मां दुखी थीं। बचपन से उन्हें परिवार में अवहेलना का शिकार होना पड़ा। चूंकि वो पढ़ने में अच्छी थीं, इसलिए पढ़ाई चलती रही। 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उन्हें तुरंत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में सहायक प्रबंधक की नौकरी मिल गई। इस अवधि के दौरान, उन्होंने अपने म...