पाकुड़, नवम्बर 1 -- पाकुड़। शहर के इंदिरा चौक पर लगी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की खड़ी प्रतिमा पिछले तीन वर्षों से अनावरण की प्रतीक्षा में है। शुक्रवार को उनकी पुण्यतिथि पर भी प्रतिमा से पर्दा नहीं हटाया गया। जिससे लोगों में निराशा देखी गई। जानकारी के अनुसार इंदिरा चौक पर सबसे पहले परशुराम बिलानी द्वारा इंदिरा गांधी की तस्वीर लगाई गई थी। समय के साथ उस स्थान पर आधी प्रतिमा स्थापित की गई। जहां वर्षों तक वकील मैनुद्दीन बाबू और बाद में वकील रंजन बोस द्वारा झंडोत्तोलन किया जाता रहा है। बाद में चौक के सौंदर्यीकरण के क्रम में नगर परिषद द्वारा नई खड़ी प्रतिमा लगाने की योजना बनी। प्रतिमा की देखरेख कर रहे तरुण गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद को मौखिक रूप से इसकी जानकारी दी गई थी। नगर परिषद ने डीपीआर तैयार कर टेंडर पास किया और...