बेगुसराय, जुलाई 26 -- सिंघौल, निज संवाददाता। जुलाई माह में देर से हुई बारिश के कारण खरीफ फसल की बुवाई समय पर नहीं हो पायी। लेकिन पिछले तीन दिनों में हुई अच्छी बारिश ने खेतों में लगी फसल में पर्याप्त नमी ला दी है। इससे पहले उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे। लेकिन मौसम का मिजाज बदलने के बाद तेज हवा के साथ जिले के अनेक प्रखंड में जमकर बारिश हुई है। इससे खरीफ फसल को काफी फायदा हुआ है। वहीं जिन क्षेत्रों में धान की रोपनी नहीं हुई थी वहां भी लोग धान की रोपनी कर रहे हैं। जिला सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई माह 256.8 एमएम बारिश की प्रत्यशा होती है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 26 जुलाई तक 236.5 एमएम बारिश हो चुकी है। कई प्रखंड में भारी बारिश हुई है जबकि शाम्हो और छौड़ाही प्रखंड में अब तक 150 एमएम भी बारिश नहीं हुई है। किस...