सिमडेगा, मई 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के पॉश इलाके श्यामपथ गली में दिनदहाड़े हत्या की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा। मुहल्ले वालो ने बताया कि सेढ़ूराम अग्रवाल के निधन के बाद से पिछले तीन चार सालो से आशा अपने घर में अकेले ही रह रही थी। मुहल्ले वालो के अनुसार आशा घर से नहीं के बराबर निकलती थी। न ही आशा के घर में किसी का आना जाना था। मुहल्लेवासियो ने बताया कि आशा के रिश्तेदार का स्टॉफ ही रोज आशा के लिए खाना लेकर आता था। मृतका के भतीजे को बलुवा के साथ घुमते हुए देखा गया था जांच के क्रम में मुहल्ले के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि आशा का भतीजा शान गोयल को बुधवार की सुबह बलुवा पकड़कर घुमते हुए देखा गया था। शान का घर भी आशा के घर से बिल्कुल सटा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शान से भी पुछताछ की और बलुवा के के बारे मे जा...