नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम फाइनल हो गई है। शनिवार को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ हुई बैठक के बाद 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन है, लेकिन जून 2024 में चैंपियन बनने के बाद से भारतीय टी20 टीम बदलाव से गुजरी है और टीम के दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। हालांकि अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। वहीं पिछली बार की विश्व कप टीम से आठ खिलाड़ी आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज और उसके बाद होने वाले पुरुष टी-20 विश्वकप...