छपरा, नवम्बर 15 -- एनडीए को इस चुनाव में चार सीटों का हुआ फायदा बंपर वोटिंग का एनडीए को फायदा , तरैया सीट पर कांटे की रही टक्कर छपरा, नगर प्रतिनिधि। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गढ़ माने जाने वाले सारण में इस बार महागठबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। विधानसभा चुनाव में एक ओर एनडीए की प्रचंड जीत हुई है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन को तगड़ा नुकसान हुआ है। इस बार जहां जदयू व बीजेपी को सात सीटों का फायदा हुआ है तो वहीं तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की ऐतिहासिक हार हुई है। उसे चार सीटों का नुकसान हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव 2020 और इस साल 2025 में हुए चुनाव के तुलनात्मक अध्ययन पर यह बात स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई की इस बार बंपर वोटिंग हुई है। बंपर वोटिंग का फायदा एनडीए को ही मिला है। हालांकि तरैया सीट पर कांटे की भी टक्कर रही। वर्ष 2020 के च...