किशनगंज, नवम्बर 10 -- किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज में 11 नवंबर को चुनाव होना है। चुनाव में प्रत्याशी खूब मेहनत कर रहे हैं। एनडीए, महगठबंधन, एमआईएम सहित सभी पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्यासी प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इस बीच पार्टी के प्रत्याशी कमजोर बूथों की समीक्षा कर रहे हैं। जहां जहां बूथ कमजोर है वहां अपने पोलिंग एजेंट को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। साथ ही मतदाताओं से किसी प्रलोभन में नहीं आने की अपील कर रहे हैं। वहीं जहां 2020 के चुनाव में जिस बूथ पर कम वोट पड़े उस बूथ के मतदाताओं को प्रशासन जागरूक कर रही है। जीविका दीदी निष्पक्ष रुप से वोट डालने की अपील की है। वोट के अधिकार एवं महत्व को जागरूकता कार्यक्रम के जरिये बताया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग कर मत प्रतिशत को बढ़ा सकें। हालंकि इस बार के चुनाव में यह आकलन...