सिमडेगा, अगस्त 24 -- सिमडेगा, हिंदुस्तान टीम। जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में दिन भर जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। लगातार बारिश के कारण गांव-शहर के खेत खलिहान में हर तरफ पानी भर गया। नदी-नाले और डैम उफान पर है। सड़कों और गलियों में हर तरफ ही पानी नजर आ रहा है। बारिश के कारण लोग घरों में कैद रहे। शहर के कई इलाकों में जगह जगह जल जमाव हो गया है। जल जमाव होने से आने जाने वाले लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। इधर लगातार बारिश से टमाटर, मकई, मिर्चा को फसल को छोड़ अन्य सभी फसलों को फायदा होने का अनुमान किसानों ने जताया है। खासकर बारिश से धान, बदाम, पेचकी, उरद आदि फसलों को काफी फायदा होगा। केलाघाघ ...