जहानाबाद, जनवरी 1 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड का बराबर क्षेत्र धीरे-धीरे पर्यटक के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रहा है, तो दूसरी ओर पिकनिक स्पॉट के रूप में भी विकसित हो रहा है। पहले बराबर में श्रावणी मेला और अनंत चतुर्दशी के बाद हमेशा सन्नाटा रहता था। लेकिन अब बराबर में प्रतिदिन सैलानी और श्रद्धालु पहुंचते हैं। नव वर्ष के अवसर पर 5 -6 वर्ष पहले तक बहुत कम लोग आते थे। लेकिन हाल के वर्षों में नववर्ष पर हजारों लोग पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन के लोगों को भी सक्रिय होना पड़ा है। पिछले वर्ष तक बराबर में नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा के लिए इतने बड़े पैमाने पर व्यवस्था नहीं की जाती थी। भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा व्यवस्था करना पड़ रहा है। बराबर आने वाले लोगों ने बताया कि सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएं बढ़ाने से लोग आकर्षित हो...