लातेहार, नवम्बर 28 -- बेतला प्रतिनिधि । बीते वर्ष 2024 ई में बेल्जियम नस्ल का खोजी कुत्ता हनी की मौत के बाद से विभाग द्वारा अन्य कोई दूसरा खोजी कुत्ता को अबतक नहीं लाया गया है। नतीजतन पिछले एक वर्ष से पूरा पीटीआर स्नाइपर डॉग विहीन है। मालूम हो कि इसके पूर्व बेतला में तैनात विभागीय खोजी कुत्ते टाईगर, ट्रेसी,कृष,रानी और हनी ने जंगलों में हुए हिरण और कई जानवरों के शिकार समेत विभिन्न वन-अपराध की घटनाओं का उद्भेदन करने और शिकारियों-अपराधियों को दबोचने में पीटीआर के अलावे भी दूसरे जिलों में काफी मदद की थी। पर उन सभी की गंभीर बीमारी से मौत हो जाने के बाद अब उन खोजी कुत्तों का अभाव वन-प्रबंधन को खल रहा है। इसबारे में रेंजर उमेश कुमार दूबे ने पीटीआर में खोजी कुत्तों को पुनः लाने का विभागीय प्रयास जारी होने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...