लातेहार, दिसम्बर 4 -- बेतला प्रतिनिधि । संबंधित अधिकारियों की उदासीनता से केचकी पंचायत के ग्राम सरईडीह स्थित हाई स्कूल के पास लाखों रु की सरकारी लागत से बना सरईडीह का स्वास्थ्य उपकेंद्र पिछले आठ सालों से धुल फांक रहा है। मालूम हो कि उक्त भवन का निर्माण करीब एक दशक पूर्व क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से टेंडर के द्वारा कराया गया था। पर निर्माण पूर्ण होने के आठ साल बाद भी विभाग ने न तो आजतक हैंड ओवर लिया और न ही उक भवन में किसी तरह का सरकारी या सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अब स्थिति यह है कि संबंधित अधिकारियों की उदासीनता से उक्त नवनिर्मित भवन में लगे खिड़की-दरवाजों को सक्रिय अज्ञात चोर उखाड़ ले गए। नतीजतन लाखों रु की सरकारी खर्च से बना उक्त भवन झाड़ी-झुरमुटों से घिरा दिनों-दिन खंडहर में तब्दील होने ल...