चतरा, अप्रैल 18 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर में पिछले एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप है। लोग पानी के लिये इधर-उधर भटक रहे हैं। वैसे भी शहर के अधिकाशं कुआं और चापाकल का जल स्तर नीचे चला गया है। कई मुहल्ले तो ऐसे हैं जहां अधिकतर चापाकल खराब पड़े हैं। कुछ में काफी देर तक हैंडल चलाने पर एक दो बाल्टी पानी मुश्किल से गिरता है। शहर में पेयजलापूर्ति हेरू डैम से किया जाता था। हेरू डैम के सुखने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। पिछले साल भी मार्च के आखिर सप्ताह में हरू डैम सुख गया था, उस समय भी पेजयजल की समस्या उत्पन्न हुई थी। वैसे इस वर्ष हेरू डैम सुखने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा भेड़ी फार्म स्थित लक्ष्मणपूर डैम से शहर में जलापूर्ति की जायेगी। शहर में पिछले आठ दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है। जिस कारण शहर में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है...