नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने स्ट्रीट स्केपिंग योजना को बंद करने का फैसला लिया है। स्ट्रीट स्केपिंग योजना पिछली सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई थी, जिसका मकसद प्रमुख सड़कों को सौंदर्यीकरण के साथ सड़क किनारे लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराना था। लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस परियोजना को पैसे की बर्बादी करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय ज़रूरत सड़कों के बुनियादी ढांचे को सुधारने की है, न कि कुछ छोटे हिस्सों को सजाने की। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब राजधानी की अधिकांश सड़कें जर्जर हालत में हैं, तब केवल एक किलोमीटर सड़क को सुंदर बनाने के लिए एक करोड़ रुपये खर्च करना हास्यास्पद है। हमें विरासत में जो टूटी सड़कें मिली हैं, उसे लेकर हमने फैसला लिया है कि दो वर्ष में प...