लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ, संवाददाता। सहकारिता भवन में आयोजित प्रबुद्ध जन समागम में भाजपा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं। यहां उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पिछली सरकारों पर तंज कसा। बृजेश पाठक ने विकसित भारत संकल्प में हमारी भूमिका पर बात की। उन्होंने कहा कि हमें पीएम मोदी के नेतृत्व में 11 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए हुए कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है। 2014 में सरकार में आने के बाद पीएम मोदी ने ही विकसित भारत की संकल्पना की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में परिवारवाद, व्यक्तिगत स्वार्थ और भ्रष्टाचार की परिकाष्ठा थी। पिछली सरकारें Rs.एक रुपए सरकार भेजती थी, तो 15 पैसा जनता तक पहुंचता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म किया और आज लाभार्थी को सरकार की योजनाओं का पूरा पैसा खाते में पहुंचता है। क्षेत्रीय अध्यक्ष...