नई दिल्ली, अगस्त 17 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को गड्ढे में डाला। अब दिल्ली को ऐसी राजधानी बनाना है, जो विकास का मॉडल हो। मोदी ने रोहिणी सेक्टर-37 में हुई जनसभा में विपक्ष को आड़े हाथों लिया। इससे पहले उन्होंने 11 हजार करोड़ रुपये से निर्मित द्वारका एक्सप्रेसवे और हरियाणा से दिल्ली के कई क्षेत्रों को जोड़ने वाली अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लंबे अरसे से भाजपा दिल्ली की सत्ता में नहीं थी। लोगों ने देखा है कि किस तरह पहले की सरकारों ने दिल्ली को बर्बाद कर गड्ढे में डाल दिया है। भाजपा की नई सरकार के लिए बड़ी चुनौतियां हैं। दिल्ली को गड्ढे से बाहर लाना कठिन काम है, लेकिन दिल्ली में जिस टीम को अब चुना गया है, वो मेहनत करके दिल्ली को समस्...