जौनपुर, अक्टूबर 31 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। करीब एक माह पहले सुरक्षा सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। उसमें जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जो निर्देश अफसरों को दिए थे उसपर अमल नहीं हुआ। ऐसे में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम विफर पड़े। उन्होने कहा कि बार बार कहने के बावजूद सद्भावना और शाही पुल पर सुरक्षा जाली नहीं लगायी जा रही है। अब यदि काम शुरू नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कट बनाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों के नाम स्पष्ट रूप से अंकित कराए जाएं और रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक एनएचआई को निर्देशित किय...