प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ हर्षिका सिंह ने पिछली बैठकों में पास हुए प्रस्ताव पर अब तक कार्रवाई न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने उद्योग बंधुओं की बैठक में लिए गए निर्णयों और उनसे जुड़ी समस्याओं का निराकरण न होने पर नाराजगी जाहिर की। अफसरों को निर्देश दिया कि अगली बैठक में सभी समस्याओं का निराकरण कर उचित उत्तर दिया जाए। बैंको में लंबित मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान व एक जनपद एक उत्पाद योजना से जुड़े आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित कराने के लिए कहा। एलडीएम को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति बढ़ाने और फीडबैक लेने के निर्देश दिए। राजकीय औद्योगिक आस्था...