भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के 44 केंद्रों पर 71वीं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) प्रारंभिक परीक्षा 2025 शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। किसी भी केंद्र से कदाचार या विवाद की सूचना नहीं मिली है। परीक्षा में 19968 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 13317 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। 6651 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी ने बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक और जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। मारवाड़ी पाठशाला से परीक्षा देकर निकले विद्यार्थी आयुष ने बताया कि इस 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में इस बार से आसान सवाल थे। इस बार आयोग ने प्रश्नों का मानक बेहतर बनाया है। इस कारण कटऑफ घटने की संभावना है। मुस्लिम माइनोरिटी इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर न...