भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीएम) ने स्वीप के अंतर्गत न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने और मतदाता पर्ची विवरण का क्रॉस सत्यापन करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में वैसे व्यक्ति तथा वर्ग को चिह्नित किया जाए जो पिछले चुनाव में वोट नहीं किया था। वे शुक्रवार को निर्वाचन की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। डीएम को बैठक में बताया गया कि मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। 11 लाख पर्चियों का वितरण शेष है। प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराने के लिए चार लाख प्रति प्राप्त वोटर गाइड पुस्तिका प्राप्त हुई है। इस पर डीएम ने दो नवंबर तक वोटर इनफॉरमेशन स्लिप तथा वाटर गाइड वितरण करने का निर्देश दिया। सभी मतद...