सहरसा, फरवरी 22 -- सहरसा, ज्ञानमूर्ति। पिछली बार टूटे जगहों पर फिर पश्चिम कोसी बांध नहीं टूटेंगी। इसके लिए जल संसाधन विभाग ने नई टेक्नोलॉजी तहत टूटे तटबंध का नये ढंग से निर्माण की योजना बनाई है। पश्चिमी कोसी तटबंध टूटने से लगभग 420 मीटर लंबा तटबंध को जोड़ने के लिए बांध बनाया जाएगा। नई योजना तहत टूटे तटबंध को जोड़ने के लिए लगभग 35 करोड़ खर्च होगी। तटबंध निर्माण योजना टेंडर प्रक्रिया में है। निर्मली डिवीजन तहत सहरसा के घोंघेपुर अंतिम छोड़ को जोड़ने वाली दरभंगा जिला के किरतपुर समीप पिछले वर्ष पश्चिमी कोसी तटबंध टूट गई। तटबंध के टूटने से दरभंगा जिले सहित सहरसा जिले के हजारों लोगों के बीच काफी तबाही मची। हालांकि अभी तक तटबंध टूटी हुई है। जिस तटबंध पर नये सिरे से बनाने की योजना है। अब इस वर्ष फिर बाढ़ आयेगी। इसलिए विभाग बाढ़ से पूर्व तटबंध बनाने की प्...