आरा, नवम्बर 3 -- -कहा-किसानों का बकाया बिजली बिल करेंगे माफ, आय होगी दोगुनी -इस बार बदलाव तय है, अबकी महागठबंधन की सरकार बन रही -सरकार बनाइए और नौकरी पाइए, हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देंगे आरा (भोजपुर), एक संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को भोजपुर में लोगों से कहा कि पिछली बार की तरह चूके नहीं। कुछ जगहों पर मामूली मतों से हार के चलते महागठबंधन की सरकार नहीं बनी थी। इस बार इधर-उधर नहीं होना है। हमें देखकर वोट करें और एक-एक सीट जीतने का प्रयास करें। उन्होंने आरा समेत जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग जनसभा को संबोधित किया। कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो किसानों का बकाया बिजली बिल माफ करेंगे। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम करेंगे। फसलों का एमएसपी बढ़ाया जायेगा। अभी धान और गेहूं का उचित कीमत नहीं मिल रह...