नई दिल्ली, जून 19 -- भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर हर बार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार भारतीय टीम को पिछले दौरों की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम अनुभवहीन नजर आ रही है। चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं और इनकी कमी टीम को जरूर खलेगी। रोहित और कोहली ने पिछले महीने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जिसके बाद शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं पिछले दो दौरों की बात करें तो विराट कोहली, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम प्रदर्शन के मामले में सबसे आगे रहा है। हालांकि इस बार सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही टीम के साथ मौजूद हैं।भारत का इंग्लैंड दौरा (20...