पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैन समाज का महापर्व पर्वाधिराज प्रयूषण मनाया जा रहा है। विभिन्न दिनों को अलग-अलग दिवस के रूप में मनाया गया। गुलाबबाग तेरापंथ भवन में राजस्थान के गंगासर से पधारे उपासक प्रवक्ता राजेंद्रजी सेठिया एवं बालोतरा से पधारे प्रकाशजी श्रीमाल ने प्रतिदिन अपने प्रवचन में प्रत्येक विषयों पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में आज का दिवस ध्यान दिवस के रूप में मनाया गया। उपासक श्री प्रकाशजी श्री श्रीमाल ने गीतिका के माध्यम से जहां ध्यान दिवस पर प्रकाश डाला वही प्रवक्ता उपासक श्री राजेंद्रजी सेठिया ने अपने वक्तव्य के माध्यम से ध्यान साधना से जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के सम्बन्ध के बारे में बतलाया। प्रयूषण महापर्व पर जैन अनुयायि सूर्यास्त से पहले भोजन एवं धर्म आराधना में रत रहते हैं। इस अवसर पर गुलाबबाग तेरापंथ...