पटना, अक्टूबर 29 -- विद्यार्थी प्रोगेशन (प्रगति रिपार्ट) 2024-25 के अनुसार 28 लाख बच्चे अगली कक्षा में नहीं पहुंच पाए। यू-डायस पर सभी जिले के स्कूलों को पहली से 12वीं कक्षा तक के नामांकित बच्चों की प्रोग्रेशन रिपोर्ट देने को कहा गया था। रिपोर्ट के अनुसार 2024-25 में स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या 2 करोड़ 10 लाख 64 हजार 965 थी। स्कूलों में प्रगति कार्य के बावजूद अगली कक्षा में पहुंचने वालों विद्यार्थियों की संख्या में कमी आ गई। यह संख्या घटकर 1 करोड़ 81 लाख 68 हजार 936 हो गई है। यानी एक साल में 28 लाख बच्चे अगली कक्षा में नहीं पहुंच पाए। रिपार्ट में आये चिंताजनक आंकड़े के बाद इन बच्चों को ट्रैक किया जाएगा। ड्रॉपआउट के कारणों की जांच की जाएगी। किसी कारणवश बच्चों ने स्कूल छोड़ा। उन्हें स्कूल से जोड़ने के लिए फिर से कोशिश की जाएगी। पटन...