बोकारो, नवम्बर 4 -- फुसरो, प्रतिनिधि। फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी में सड़क हादसे में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो के पांच नंबर पीपल धौड़ा निवासी युवक राहुल रविदास की मौत हो गई। रविवार देर रात की घटना है। शव को सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी की मर्चरी में रखा गया। सोमवार को बेरमो थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक से राहुल रविदास व बजरंगी रविदास फुसरो से तुपकाडीह की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पिछरी में राहगीर राजू महतो को धक्का मार दिया। इससे बाइक चालक राहुल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं राहगीर भी घायल हो गया। 13. मृतक राहुल रविदास की फाइल फोटो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...