बोकारो, जनवरी 16 -- पिछरी में जतरा पूजा-मेला में फुटबॉल खेल व सांस्कृतिक प्रस्तुति फुसरो, प्रतिनिधि। 'जोहार मारंग बुरू' की जयघोष के साथ पेटरवार प्रखंड में तेनु-बोकारो नहर किनारे बसे आदिवासी बहुल पिछरी दक्षिणी के कोचाकुल्ही (करणडीह) में वार्षिक जतरा पूजा सह मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 15 जनवरी को आयोजित इस पूजा व मेला में स्थानीय महिला-पुरुषों ने काफी संख्या में शिरकत की। इस अवसर पर जतरा पूजा सह मेला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। पेनाल्टी शूटआउट में विजेता बनी एमटीटी मानगो की टीम को नगद 17 हजार व उपविजेता सरना एफसी बंगाल की टीम को 12 हजार तथा तीसरे स्थान पर जोकर 11 तोताडीह की टीम को व चौथे स्थान पर रही मकोली की टीम को 5-5 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। अतिथिय...