लखीमपुरखीरी, मई 29 -- गोला गोकर्णनाथ। मनरेगा महासंघ ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से को ज्ञापन सौंप कर पिछड़े वर्ग के लिए 55 फीसदी आरक्षण की मांग की है। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने लखनऊ स्थित इंदिरा भवन पहुंचकर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आयोग अध्यक्ष को पिछड़ी जातियों से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। संतोष शर्मा ने आयोग अध्यक्ष से जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पिछड़ी जातियों की आबादी लगभग 55 प्रतिशत है, बावजूद इसके उन्हें योजनाओं में अपेक्षित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। ग्राम समाज की विभिन्न मदों की जमीनों क...