अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने रविवार को क्वार्सी स्थित सपा कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। डा. लोहिया के चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने डॉ. लोहिया को भारतीय राजनीति का प्रमुख समाजवादी नेता, विचारक और स्वतंत्रता सेनानी बताया। कहा कि लोहिया अपने निर्भीक विचारों, ईमानदार राजनीति और समाजवादी दृष्टिकोण के लिए विख्यात रहे। पूर्वमंत्री सुरेंद्र नायक ने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों से प्रेरित होकर डॉ. लोहिया ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की। पिछड़ों को 100 में 60 जैसे नारों के माध्यम से सामाजिक समानता क...