पटना, जून 9 -- राजद ने केंद्र सरकार से पूछा है कि वह जातिगत जनगणना के बाद पिछड़े-अतिपिछड़ों के आंकड़े क्यों जारी नहीं करना चाहती है। सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज कुमार झा ने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहलगाम की पीड़ादायक घटना के बाद से अचानक ही प्रधानमंत्री ने आनन-फानन में जातिगत जनगणना कराने की घोषणा कर दी, लेकिन अपनी कार्यशैली के कारण भाजपा इसमें भी खेल कर रही है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद सचेत करते रहे हैं कि गुरु गोवलकर के विचारों पर 'बंच ऑफ थॉट्स की राजनीति करने वाले कभी भी आरक्षण के प्रति गंभीर नहीं हो सकते हैं। जब आंकड़े सामने नहीं आयेंगे तो निजी क्षेत्र में आरक्षण और आरक्षण बढ़ाने के प्रति कौन सी नीति लागू की जाएगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने जातीय...