पटना, फरवरी 26 -- वीआईपी ने राज्य सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर कटाक्ष किया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि पिछड़ों का वोट पाकर विधायक बने राजू सिंह ने पार्टी तोड़ दी थी। साहेबगंज के मतदाताओं ने इन्हें वीआईपी के प्रत्याशी के रूप में अपना खून-पसीना लगाकर जीत दिलवाई, लेकिन एक मंत्री पद के लिए उन्होंने पार्टी को ही तोड़ दिया। बुधवार को जारी बयान में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि सही अर्थों में राजू सिंह ने पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं के साथ धोखा किया है। देव ज्योति ने कहा कि जनता सब याद रखती है। आगामी विधानसभा चुनाव में साहेबगंज की जनता ही नहीं, पूरे बिहार की जनता एनडीए के इन करतूत का बदला लेगी और सबक सिखाएगी। सही अर्थों में यह मंत्रिमंडल विस्तार 'आई वॉश' है, जिससे बिहार के लोगों को कोई लाभ नहीं होने वाला।

हिंदी ...