सहारनपुर, जून 30 -- सहारनपुर। जिला कांग्रेस पिछड़ा विभाग ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। उत्तर प्रदेश पिछड़ा विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में हजारों प्राइमरी स्कूलों को बंद किए जाने के फैसला पिछड़ों और गरीबों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उत्तर प्रदेश पिछड़ा विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सैनी व पिछड़ा विभाग के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सैनी के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सैनी और महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि आज की सरकारों की मानसिकता पर आरएसएस विचारधारा इतनी हावी हो गई है कि सरकारी प्राइमरी पाठशालाओं को बंद करके पिछडों और दलितों सहित सभी गरीबों के नौनिहालों के शिक्षा के अधिकारों को समाप्त किया...