देवरिया, अक्टूबर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के बांस देवरिया स्थित सपा कार्यालय में शुक्रवार को सपा संस्थापक पद्मविभूषण मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। सपा जिलाध्यक्ष ब्यास यादव ने कहा कि नेताजी सिर्फ समाजवादी पार्टी के संस्थापक ही नहीं, वह पिछडों, दलितों व अल्पसंख्यकों के मजबूत आवाज थे। उन्होंने कहा कि देश के शोषित वंचित तबके की लडाई में नेताजी सदैव प्रभुत्ववादी लोगों के आंखों की किरकिरी बने रहे, फिर भी उन्होंने जीवन के अंतिम क्षण तक समाजवादी आंदोलन को मजबूत किया। देश जिस प्रकार विपरित परिस्थितियों की तरफ जा रहा है। उससे देश को उबारने के लिए हमें अभी से लगना होगा। कार्यक्रम को पूर्व राज्यसभा सांसद कनकलता सिंह, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण खोखा सिंह, पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष गेनालाल यादव, अजय प्रताप सिंह ...