मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। मकबरा स्थित महानगर सपा कार्यालय पर पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू शिवदयाल चौरसिया की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर उनके चित्र पर माल्यार्पण एंव पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी ने कहा कि वह पिछड़े समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष के प्रतीक थे। पिछड़े समाज को संगठित कर उनके हक और अधिकार के लिए संघर्ष का रास्ता दिखाया। महानगर उपाध्यक्ष डाक्टर सोमवीर यादव, नगर विधानसभा अध्यक्ष कमरुज्जमा सैफी, सलीम वारसी, लालू परवेज,अकरम अंसारी, शाकिर हुसैन पूर्व पार्षद, रियासतहुसैन, मशरूर हसन, फरमान आदि मौजूद रहे। वहीं, चक्कर की मिलक स्थित सपा के जिला कार्यालय पर पूर्व सांसद शिवदयाल चौरसिया की पुण्य तिथि मनाई। जिला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सैनी ने कहा कि पूर्व राज्यसभा सांसद शि...