कुशीनगर, अप्रैल 28 -- पडरौना, निज संवाददाता। वक्फ सुधार कानून देश के उन पिछड़े, दबे, कुचले मुसलमानों का हक दिलाने के लिए है, जो वर्षों से हकदार थे, लेकिन मुठ्ठी भर अमीर वक्फ की संपत्तियों पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। वे नहीं चाहते हैं कि देश के गरीब मुसलमान आगे बढ़ें। इसलिए हिन्दू मुस्लिम तकरार के लिए भ्रम पैदा कर रहे हैं। कांग्रेस ने देश को अल्पसंख्यक बनाम बहुसंख्यक की राजनीति तथा देश में तुष्टिकरण और विभाजनकारी नीति पर काम किया। उसने सत्ता सुख के लिए सिर्फ देश के संसाधनों को ही नहीं लूटा, बल्कि देश की जनता के साथ भी छल किया है। ये बातें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहीं। वह रविवार को रविन्द्रनगर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण अभियान जिला कार्यशाला को बतौर मुख्...