बक्सर, जून 14 -- बोले सहनी डुमरांव के नया भोजपुर में सभा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की चादरपोशी वीआईपी राज्य की सीटों पर गठबंधन के साथ पूरी ताकत से लड़ेगी चुनाव फोटो संख्या-14, कैप्सन- शनिवार को नया भोजपुर में वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सहनी का स्वागत करते कार्यकर्ता। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में पिछड़े और दबे-कुचले समाज को एकजुट रहने की जरुरत है। आपकी एकजुटता से महागठबंधन को ताकत मिलेगी। यही ताकत बिहार में बदलाव का कारण बनेगी और तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा। वे शनिवार की शाम डुमरांव के नया भोजपुर में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। समारोह से पूर्व वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नया भोजपुर स्थित जलालुद्दीन पीर के मजार पर चादरपोशी कर बिह...