सराईकेला, जुलाई 31 -- सरायकेला, संवाददाता राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण निर्धारण हेतु डोर-टू-डोर सर्वे की समीक्षा की। बुधवार को सरायकेला पहुंची टीम ने परिसदन सभागर में बैठक की। आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतिवेदन के अलावा पिछड़े वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक स्थिति से संबंधित विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया गया। पिछड़े वर्गों के जाति, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अंचल कार्यालय में लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई तथा सभी मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति, आकस्मिक मृत्यु एवं सर्पदंश के मामलों में पात्र लाभार्थियों को त्वरित सहायता सुनिश्चित करने हेतु योजनाओं क...