मऊ, दिसम्बर 4 -- मऊ। जिले में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 'ओ' लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्र ने बताया कि इस प्रशिक्षण योजना में संशोधन करते हुए नई शर्तें लागू की गई हैं। बताया कि योजना के तहत, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उन व्यक्तियों को 'ओ' लेवल/सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (10 2) निर्धारित की गई है। आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार होना चाहिए और किसी भी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो। आवेदन करने वाले व्यक्ति को जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है। वित्...