रांची, दिसम्बर 4 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पिछड़े वर्ग और अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का जल्द भुगतान करने और परीक्षा शुल्क कम करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इन दोनों वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में परेशानी हो रही है। वहीं परीक्षा शुल्क अधिक होने से छात्रों को परीक्षा का फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि छात्रों को होनेवाली इन परेशानियों को देखते हुए जल्द छात्रवृत्ति का भुगतान कराया जाए और बढ़ा परीक्षा शुल्क कम किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...