कुशीनगर, फरवरी 2 -- कुशीनगर। सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग फूलबदन कुशवाहा की अध्यक्षता में शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। इसमें जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि व आउटसोर्सिंग तथा अन्य योजनाओं में पिछड़े वर्गों की सहभागिता निर्धारित करने के लिये सभी विभागों को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम सदर नारायण उमराव, डीसी मनरेगा राकेश कुमार ,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...