बेगुसराय, अप्रैल 22 -- बीहट,निज संवाददाता। डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी के सात पंचायतों के सात महादलित मुहल्लों में मंगलवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। विकास शिविरों में जहां तीन सौ से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ दिये गये। वहीं, विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए 400 आवेदन प्राप्त किये गये। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि बथौली के पासी टोला तिलरथ वार्ड 13, बभनगामा के पासवान व मल्लिक टोला वार्ड 5 एवं 6, केशावे के दास टोला्र, महना के पासवान टोला, वार्ड 11 एवं 17, मैदाबभनगामा के पासवान पोखर टोला, नींगा के दास व पासी टोला वार्ड-5 तथा सिमरिया एक के शांति नगर चानन के लोगों के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। विभिन्न जगहों पर हुए विशेष विकास शिविर में बीडीओ अनुरंजन कुमार के अलावा प्रखंड कृषि...