एटा, फरवरी 10 -- समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक गांव सामंतखेड़ा में विधानसभा अध्यक्ष विपिन चंद्र दिवाकर के आवास पर आयोजित हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह दिवाकर ने पीडीए पर चर्चा की। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष गुमान सिंह यादव ने कहा कि पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर आने वाले चुनाव में भाजपाा की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मुख्य अतिथि ने कह कि गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। जब इतने बड़े महापुरुष का अपमान किया है, तब गरीब दलितों की क्या स्थिति होगी। जनकल्याणकारी समाजवादी पार्टी की सरकार को बनवाना है। जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह दिवाकर ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। कासगंज में एक दलित युवक राहुल दिवाकर की गोली मारकर हत्या कर...