पटना, अप्रैल 28 -- भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिहार के कई पिछड़े जिलों के अत्यंत पिछड़े गांवों में विकास कार्य से संबंधित योजनाएं प्रस्तुत कर उनके क्रियान्वयन की मांग की। मंत्री ने डॉ. सिंह की बातें सुनी और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। डॉ. सिंह ने प्रेस बयान में बताया कि जिन जिलों के बारे में योजनाएं प्रस्तुत की उनमें जमुई, नवादा और नालंदा जिले शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...