संवाददाता, मार्च 15 -- उत्‍तर प्रदेश बिजली निगम (पावर कारपोरेशन) में पिछड़े और दलित वर्ग के इंजीनियरों को इंटरव्‍यू के लिए न बुलाए जाने का विवाद अब सुलझ गया है। बिजली निगम ने नए सिरे से कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। निगम में निदेशकों के खाली पड़े 17 पदों पर चयन होना है। इसके लिए साक्षात्‍कार में बिजली निगमों में कार्यरत पिछड़े और दलित वर्ग के इंजीनियरों को नहीं बुलाए जाने का आरोप लग रहा था। पावर कारपोरेशन ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी इस पर सवाल उठाए थे। यह मामला पिछड़ा वर्ग आयोग में भी पहुंचा था। आयोग ने मामले में पावर कारपोरेशन के चेयरमैन और उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को तलब कर लिया था। इसके बाद कारपोरेशन ने कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। बता दें कि पिछले सोमवार (12 मार्च) को पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी केन और कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर...