अमरोहा, फरवरी 17 -- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांठ विधायक कमाल अख्तर के निर्देश पर कस्बे के मोहल्ला भीम नगर में सोमवार को पीडीए पंचायत हुई। पार्टी जिला महासचिव चंद्रपाल सैनी के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता यादराम सिंह जाटव व संचालन अनिल सागर ने किया। चंद्रपाल सैनी ने कहा कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने के लिए सपा कटिबद्ध है। दावा किया कि अन्य कोई दल गरीबों की बात नहीं कर रहा है। इस दौरान चौधरी बब्बी, कैसर परवेज, वकील, मुबीन अहमद, मशकूर अहमद, आनंद गुर्जर, उम्मैद और इसरार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...