सिद्धार्थ, फरवरी 3 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के मिरवापुर गांव में सपा की ओर से रविवार को जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक सैयदा खातून ने कहा कि पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों का हक दिलाने के लिए सपा मुखिया ने पीडीए का गठन कर उत्थान का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, दवाई, पढ़ाई सब महंगी हो गई है। बेरोजगारी चरम पर है और हर तरफ़ अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। भाजपा इन सब बातों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक बातें फैलाकर लोगों का मन भटका रही। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की ओर से देश के प्रति किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव में जाकर पार्टी की नीतियों को बताकर जनाधार बढ़ाने का...