महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसआईआर अभियान में जागरूकता को लेकर समजवादी पार्टी की बैठक फरेंदा के पूर्व विधायक विनोद तिवारी के आवासीय कार्यालय पर हुई। विधानसभा परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि एसआईआर के बहाने सरकार दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है। इस साजिश को सिर्फ सपा ही जागरूकता से रोक सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यकर्ताओं को बूथों पर ध्यान देने की जरूरत है। पूरी कोशिश करें कि कोई मतदाता वंचित न रहे। पूर्व विधायक विनोद तिवारी ने कहा की घुसपैठिये व रोहंगिया के बहाने सरकार देश में यह कर रही है। 2003 के बाद जिन महिलाओं की शादी हुई है, उनसे भी मायके का साक्ष्य मांगा जा रहा है। जबकि हो सकता है वह उस समय मतदाता ही न हों। यह एक कुचक्र जैसा है। चिल्लूपार क...